यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार ने बरसाया कहर ,चार लोगों की मौत, तीन घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया। सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ने एक्सप्रेसवे पर खड़ी वैन और बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे
हादसा मथुरा के कोतवाली सुरीर क्षेत्र में माइलस्टोन 84 के समीप हुआ। नोएडा से आगरा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू कार ने किनारे खड़े बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बाइक फंस गई। घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया और कार चालक को हिरासत में लिया।

जमानत मिलने के बाद फरार हो गया अंडरवर्ल्ड डॉन , करीबी बोला – अब पकड़ना हैं मुश्किल…

ये लोग हुए हादसे का शिकार

मृतकों में बाइक सवार सुरेंद्र कुमार (32) पुत्र सूरज प्रसाद निवासी फैंसी सराय, जनपद प्रतापगढ़, धर्मेंद्र कुमार (40) पुत्र हीरालाल निवासी 355 चुना भट्टी पंचकूला, हरियाणा एवं वैन में सवार विक्रम सिंह (50) निवासी करावल नगर और महेश मास्टर निवासी दिल्ली हैं।

घटना में सुरेश शर्मा (52), पवन(48), श्रुति(18) पुत्री पवन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं सुरीर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।

LIVE TV