यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर
Report:- Amit Bhargava/Mathura
एक्सप्रेसवे पर हादसा,खड़े कैंटर से टकराई कैंटर,दो की दर्दनाक मौत यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है.बुधवार सुबह तड़के सुरीर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 88 के समीप खड़े कैंटर में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार कैंटर जा घुसा.
जिसमे दो लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी.वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर सन्तोष झा टाटा कैंटर को खड़ा करके टायर चेक कर रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आ रहे टाटा कैंटर के चालक ने आगे खड़े कैंटर में कैंटर घुसा दी. जिसमे सन्तोष झा की मौत हो गयी.वही दूसरे कैंटर में चालक और आर्मी का जवान बुरी तरह फंस गए.
सूचना पर पहुँची पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने घण्टो की मशक्कत के बाद कैंटर की केबिन काट कर चालक और आर्मी के जवान को बाहर निकाला तब तक चालक राजेश कुमार ने भी दम तोड़ दिया.
महोबा में सरकारी कर्मचारी के उत्पीड़न से परेशान महिला बैठी धरने पर, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की धमकी
पुलिस ने दोनो चालको के शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.और घायल आर्मी के जवान जयालाल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. सुरीर सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि दोनों टाटा कैंटर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे.
पीछे वाले चालक को नींद आने पर सम्भवतः यह हादसा हुआ है.मृतको के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है.