मौसम विभाग ने दी सूचना एक बार फिर दिल्ली में 38 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान…

मौसम विभाग का कहना हैं कि कुछ राज्यों में भारी बारिश कि आशंका हैं. तो वहीं कही – कही पर अभी बारिश का और इन्तेजार करना होगा.वहीं अगर दिल्ली में देखा जाये तो मौसम विभाग का मानना हैं कि दिन में बादल छाने के साथ – साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

 

बतादे कि इस गर्मी से राहत 12 अगस्त को होने वाली बारिश दिला सकती है, वहीं 13 और 14 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बारिश के बाद बदले मौसम के मिजाज का आनंद अभी पूरा नहीं हुआ था कि मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। दिल्ली-एनसीआर में फिर से सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और तापमान बढ़ा दिया। इस कारण गुरुवार को पूरे दिन लोगों का पसीने से बुराहाल हो गया।

जानिए आखिर क्यों चंद्रयान-2 को लग रहे हैं चांद तक पहुंचने में 48 दिन…

खबरों के मुताबिक़ एक सप्ताह से बारिश के कारण शहर का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी। बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया था इसका आनंद उठाने के लिए लोग घर से बाहर निकल आए थे। बृहस्पतिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली। सुबह से ही आसमान में धूप खिली रही।

सूरज के तेवर सख्त होते रहे और शहर का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया। तेज धूप के कारण लोग पसीने से परेशान होते दिखाई दिए। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी शहर में धूप खिली रहेगी। हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। शहर का तापमान घटकर 33 डिग्री तक पहुंच सकता है।

वहीं, बारिश के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर में सुधार हुआ है। बृहस्पतिवार को शहर में प्रदूषण का स्तर 46 क्यूबिक दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर है। अधिकारियों की मानें तो बारिश होने से ही शहर का वातावरण साफ हुआ है। धूप निकलने के साथ-साथ ही प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।

 

LIVE TV