मौसम ले सकता है करवट, इन इलाकों में है बारिश के आसार

अफगानिस्तान से उठे पश्चिमी विक्षोभ से हवा का रुख बदलने से मौसम फिर से करवट ले सकता है। अनुमान है कि दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और हिमपात के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के अलावा झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर हिस्सों में भी हो सकती है तेज़ बारिश।

अभी राजस्थान और मध्यप्रदेश में जहां तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जबकि हरियाणा में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की माने तो म्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 और 6 अप्रैल को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

LIVE TV