मौसम लेगा करवट, बारिश के साथ बर्फबारी, IMD ने जारी की चेतावनी
उत्तर भारत में ठंड के साथ ही हो रही बारिश सितम ढाह रही है। अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में पारा तेजी से नीचे की ओर लुढक रहा है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) आगाह किया है कि अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली (नरेला, अलीपुर), पश्चिम-दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की तीव्रता वाली बारिश / बूंदा बांदी से मध्यम बारिश होगी।
इसी के साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में रविवार तक मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। जबकि, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, मुज्जफराबाद और उत्तराखंड में 9 जनवरी को भी बर्फबारी की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश जारी रहेगी।