मोहर्रम में हो सकता है आतंकवादी हमला, अलर्ट जारी

मोहर्रम मेंलखनऊ। मोहर्रम में क़ानून व्यवस्था को लेकर ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र सौंपां जिसमें मौलाना ने कहा कि आतंकवाद की वह आग जो विश्व के कुछ देशों में भड़क रही है। उसकी गर्मी हिन्दुस्तान तक भी आना शुरू हो गई है और हमारा देश कई बार आतंकवाद का शिकर भी हो चुका है।

अब मोहर्रम क़रीब है, जो 03 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। मोहर्रम में मुसलमान हज़रत इमाम हुसैन अका शोक मनाते हैं। इस सिलसिले में बड़े-बड़े इजतेमा मजलिसों के नाम से होते हैं। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। इसी तरह पूरे देश में बड़े-बड़े जुलूस भी निकलते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि मोहर्रम में दंगाई प्रवृत्ति के लोग और शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए कोई ग़लत हरकत कर सकते हैं।

अब्बास ने मोहर्रम के मौके पर क़ानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने और मजलिसों और जुलूसों की सुरक्षा की पर विशेष ध्यान दिये जाने की मांग की।

LIVE TV