मोहन भागवत की हुंकार- नहीं रोक सकेगा कोई, जो ठाना वो करके रहेंगे

मोहन भागवतकोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को जोर देकर कहा कि उनका संगठन किसी के खिलाफ काम नहीं कर रहा, बल्कि हिंदू समुदाय को एकजुट करने और उसे मजबूत करने के लिए काम कर रहा है।

भागवत ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि सिर्फ हिंदू समुदाय को एकजुट करने और हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने मकर संक्रांति पर अपने संदेश में कहा, “क्या हमें कोई रोक सकता है? हमें कोई नहीं रोक सकता। हमें काम करना है। हमें काम करना है और हम अपना काम करते रहेंगे। काम बढ़ाना है, यह उपदेश देने से नहीं होता।”

बता दें कि ये कार्यक्रम पिछले कुछ दिनों से खासी चर्चा में रहा है। पुलिस ने कायर्क्रम को ग्रीन सिग्नल देने से इंकार कर दिया था लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आरएसएस को कुछ शर्तों के साथ इसे आयोजित करने की अनुमति दी। भागवत पहले भी कहते रहे हैं कि संघ रिमोर्ट कंट्रोल नहीं है तथा उसका लक्ष्य एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण है, जिसके मूल में हिन्दुत्व होना चाहिए।

 

LIVE TV