मोर्निंग वॉक बनी युवक की मौत का कारण!

एटा: कहते हैं कि मौत अपनी जगह खींच कर ले ही जाती है आपको|जहाँ मौत तय है वहां जाने से कोई नहीं रोक सकता| जी हां, मोर्निंग वॉक पर गए एक युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाही से टक्कर मार दी|

जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 20 वर्षीय मृतक युवक की 12 अप्रैल को शादी होनी थी| एक पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। उसकी भी हसरत थी कि वो भी घोड़ी चढ़कर अपनी दुल्हनिया लेकर आएं लेकिन ये हसरत उसकी पूरी ना हो सकी।

मौत के बाद शादी वाले घर मे कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर जाँच शुरू कर दी है।

फसल को लेकर हुआ विवाद, बना वृद्ध दम्पत्ति की हत्या का कारण

दरअसल, पूरा मामला जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गाँव मिश्राई का है, जहाँ एक 20 वर्षीय शिवम नाम का युवक रोज की भांति सुबह मोर्निंग वाक के लिये निकला ही था। तभी सामने से आरही तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाही से चलाते हुए शिवम को टक्कर मार दी।

बाइक की गति इतनी तेज थी जिससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि टक्कर से हुई धमाके को सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और इकठ्ठे हुए तब मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी, तब तक उसकी मौत हो चुकी।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, तब पता चला कि 20 वर्षीय शिवम की 12 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी और घर मे शादी की जोर शोर से तैयारियां चल ही रही थी कि पता नही उसे किसकी नजर लग गई और वो मौत के मुँह में चला गया| और परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है।

वहीं मृतक के पिता ने टक्कर मारने वाले आरोपी युवक अंकित के विरुद्ध नामदर्ज तहरीर थाना राजा का रामपुर में दे दी है। जिस पर पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है। वहीं सीओ अलीगंज अजय भदौरिया का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV