मोबाइल से जुड़े सारे आइटम खरीदें वो भी सिर्फ 10 रूपये में, जान ले कहां मिलती है इतनी सस्ती एक्सेसरीज
मोबाइल फोन खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है पर असली पंगा तब होता हैं. जब उस मोबाइल को हम सजाने कि सोचते हैं तब हम देखते है कि हम कोैन सी एक्सेसरीज यूज करें जिससे हमारा मोबाइल फोन और भी आक्रर्षक दिखें, लेकिन जब हम एक्सेसरीज के दाम देखते हैं तो कई बार हमें अपना मन मारना पड़ता हैं पर अब ऐसा नहीं होगा।
आज हम आपको एक ऐसी बाजार के बारें में बात रहें हैं, जंहा उम्मीद से सस्ती एक्सेसरीज मिलती है। यूं कहें कि 8-10 गुना सस्ती एक्सेसरीज मिल जाती है। यहां पर इसे चेक करके खरीदा जा सकता है।
मंहगे फोन कवर मात्र 10 रुपए में
इस बाजर को लोग गफ्फार मार्केट के नाम से जानते है जो दिल्ली में है। इसे डुप्लिकेट फोन का बड़ा मार्केट भी कहा जाता है। यहां पर परमानेंट शॉप्स के साथ कई ऐसी दुकानें भी हैं जो सड़क पर लगती हैं। सड़क पर लगने वाली दुकानों पर फिक्स शॉप से ज्यादा सस्ती एक्सेसरीज मिल जाती है। जैसे जो मोबाइल कवर किसी दुकान पर 150 से 200 रुपए की कीमत का होता है, वो यहां सिर्फ 10 रुपए में मिल जाता है। ठीक इसी तरह, मोबाइल ग्रिप की-चेक भी 10 से 20 रुपए में मिल जाती है। यहां से आप पावरबैंक, ईयरफोन, हेडफोन, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, मोबाइल चार्जर, डाटा केबल, बैटरी और अन्य एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: एम-टेक इंफार्मेटिक्स का नया मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड ‘नेक्सेज’ हुआ लांच
क्लोन इलेक्ट्रॉनिक मार्केट
यहां पर जो इलेक्ट्रॉनिक बाजार उसमें क्लोन प्रोडक्ट या डुप्लिकेट प्रोडक्ट को बेचा जाता है। इनमें ज्यादातर चाइनीज आइटम होते हैं। इस मार्केट में आईफोन, सैमसंग, वीवो, ओप्पो समेत कई चाइनीज कंपनियों के फोन 10 गुना तक कम कीमत पर मिल जाते हैं। हालांकि, ये फोन ऑरिजनल होंगे इसकी गारंटी नहीं है। यहां की मार्केट में फोन की सैंकड़ों दुकानें हैं, जहां पर आर्इ् फोन iPhone मिलता है। इन दुकानों पर आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेनोवो का मल्टी फंक्शनल ‘SMART DEVICE’ हुआ लांच, देगा Amazon Echo को कड़ी टक्कर
खरीदारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान
यदि आप भी इस मार्केट से कोई ब्रांडेड और महंगा आइटम खरीदने का मन बना रहे हैं और आपको डुप्लिकेट और ऑरिजनल में फर्क नहीं पता है, तो अपने साथ किसी एक्सपर्ट को लेकर जरूर जायें ताकि आपके साथ धोखाधड़ी ना हो सके। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इस तरह की बजारों मे बारगेनिंग बहुत होती है इसलिए हम सामान के रेट लगाने की शुरूआत सबसे कम रेट से करें।