मोबाइल के इस्तेमाल में भूलकर भी न करें यह गलतियां, नहीं तो हैकर्स चुरा लेंगे आपकी निजी जानकारी

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आसान इंटरफेस और ऐप्स की उपलब्धता की वजह से दुनिया में काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यही कारण है कि हैकर्स एंड्राइड यूजर्स को अपना निशाना बनाते हैं। वह उनकी निजी जानकारी चुराने के लिए फर्जी ईमेल, मोबाईल ऐप का सहारा लेते हैं। लिहाजा हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि हम डिवाइस पर क्या करें औऱ क्या नहीं। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपने स्मार्टफोन्स पर बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

अगर आप अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाना चाहते हैं तो आप अननोन सोर्स से थर्ड पार्टी ऐप को बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। यदि आप फोन की सेटिंग में जाकर अननोन सोर्स के विकल्प को ऑन कर देते हैं तो अननोन सोर्स से मोबाइल ऐप को डाउनलोड होने से बचाता है। वहीं ज्यादातर लोग गूगल समेत अन्य अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे निजी जानकारी के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा ध्यान रखें कि समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें। ऐसा करना आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा।

वहीं ज्यादातर लोग किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के दौरान मांगी गई अनुमति को बिना पढ़े औऱ समझे ही यश कर देते हैं। जब भी कोई ऐप ज्यादा अनुमति मांगे तो समझ जाना चाहिए कि ऐप में मैलवेयर है जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। लिहाजा ऐसे ऐप को डाउनलोड करने से हमेशा बचें।

LIVE TV