जानें एक के बाद एक क्यों रोकी जा रही मोदी की रैलियां, पहले पश्चिम बंगाल फिर पंजाब

लोकसभा चुनाव मतदान प्रक्रिया के बीच पहले पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में अड़ंगा लगा दिया गया है। लुधियाना में 17 मई को पीएम की रैली होने वाली थी। इसके लिए शिअद-भाजपा ने सरकारी कॉलेज (गर्ल्स) में रैली के लिए आवेदन किया था। प्रशासन की तरफ से कॉलेज से एनओसी लाने की बात कही गई।

पश्चिम बंगाल

कॉलेज प्रबंधकों ने परीक्षा होने की बात कह एनओसी नहीं दी। इसके तुरंत बाद चंडीगढ़ रोड स्थित ग्लाडा ग्राउंड में रैली करने के लिए आवेदन किया गया था। मंगलवार देर शाम को इस जगह पर रैली के लिए आपत्तियां लगा दी गईं। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी जगह पर रैली के लिए 72 घंटे पहले जानकारी होनी चाहिए।

ऐसे में अब यह रैली होना संभव नहीं है। शिअद-भाजपा प्रत्याशी महेश इंदर ग्रेवाल का कहना है कि यह सब कुछ जानबूझ कर किया गया है। सत्ताधारी पक्ष नहीं चाहता था कि यहां पर पीएम की रैली हो। पहले कॉलेज की एनओसी मांग कर मामले को लटकाया गया, फिर ग्लाडा ग्राउंड की परमिशन पर कुछ ऑब्जेक्शन लगाए गए, ताकि मामला लेट हो जाए।

अकाली दल की तरफ से लगाए गए आरोप गलत है। सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने परीक्षा के चलते रैली करने के लिए एनओसी नहीं दी थी। 14 मई को ग्लाडा की तरफ से रैली के लिए परमिशन जारी कर दी गई है। रैली के संबंध में किसी पार्टी ने उनसे और संबंधित एआरओ से संपर्क नहीं किया है।
जानें वोमिटिंग से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय, ज़रूर आजमाएं

पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुआ था हंगामा

15 मई को पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में जमकर हंगामा हुआ था। जिस ट्रक पर शाह सवार थे उस पर डंडे फेंके गए, रोड शो पर पथराव भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रोड शो के दौरान आगजनी भी हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगाई गई। दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची तो पुलिस ही आग बुझाने में जुटी रही। इस दौरान विद्यासागर कॉलेज में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई।

अमित शाह ने कहा- बंगाल की जनता भाजपा को ताकत दे रही है। यहां इस बार उलटफेर होगा। दीदी को जितनी प्रताड़ना करना हो करे, जनमत उनके खिलाफ जा रहा है। 16 राज्यों में हमारी सरकार है लेकिन हमने कभी विपक्ष के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया है। यहां हम 23 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। बंगाल और देश की जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ममता दीदी हिंसा कराने का प्रयास कर रही हैं।

गर्मियों में इन चीजों को खाने और करने से बचे, नही तो हो सकती है फूड पॉइजनिंग जैसी समस्या

उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से की जा रही इस गुंडागर्दी का मैं विरोध करता हूं। मैं बंगाल की जनता से अपील करता हूं कि अंतिम चरण में हिंसा का जवाब शांति दे और वोट देकर हमेशा के लिए इस हिंसा को बंद कर दे।

LIVE TV