मोदी सरकार में भारत-अमेरिका के बीच मधुर संबंध विकसित हुएः ट्रंप प्रशासन

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच मधुर संबंध विकसित हुए हैं। उन्होंने आशा जताई कि लोकसभा चुनाव के बाद भी संबंधों में और सुधार होने की उम्मीद है।

अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा कि पिछले साल नई दिल्ली में आयोजित पहली भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू वार्ता’ ने हमारे संबंधों को आगे बढ़ाया।

मोदी सरकार के पांच साल और हाल ही में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले की अमेरिका की यात्रा पर किए गए एक सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा कि, “जबसे मोदी ने सत्ता संभाली है तब से भारत-अमेरिका का संबंध वास्तव में फला-फूला है।”

विशेष रूप से मैं यह कहूंगा कि जून 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा से हमारे रिश्तों में बहुत प्रगति हुई थी। मैं सिर्फ यह कहूंगा कि विदेश सचिव गोखले द्वारा किया गया दौरा सिर्फ संबंधों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नवीनतम प्रयास हैं।”

लोकसभा चुनाव 2019: बसपा ने जारी की पहली लिस्ट, देखिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस चुनाव में चाहें जो कोई भी चुना जाए हम उनके साथ भारत-अमेरिका के संबंधों को नया आयाम देंगे। इसमें भारत-अमेरिका के रणनीतिक हित भी शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि इसमें सुधार जारी रहेगा और दोनों देश विशेष रूप से भारत- प्रशांत (इंडो-पैसेफिक) क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग के रास्ते पर चलेंगे।

LIVE TV