लोकसभा चुनाव 2019: बसपा ने जारी की पहली लिस्ट, देखिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई महासंग्राम में बदल चुकी है। चुनाव तारीखों का एलान होते ही गहमागहमी बढ़ गई है और राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां, बैठकें, सम्मेलन और जनसभाएं कर रही हैं। इसके साथ ही सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर रहे हैं।

इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कि है। बता दें, बसपा ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अमरोहा से दानिश अली को टिकट मिला है। दानिश हाल ही में जनता दल सेक्यूलर छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे।

गौतमबुद्ध नगर से सतबीर नागर को टिकट दिया गया है। बिजनौर से मलूक नागर, सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, नगीना से गिरीश चंद्र, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब को टिकट दिया गया है।

फॉरमेट के मुताबिक अभी तक विश्व कप का कोई दावेदार नहीं…

पहले चर्चा थी कि मायावती नगीना से चुनाव लड़ेंगी लेकिन बाद में उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और राष्ट्रीय लोक दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीएसपी 38 , एसपी 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा।

LIVE TV