मोदी सरकार ने कश्मीर को लेकर लिया एक ऐतिहासिक निर्णय , अनुच्छेद 370 खत्म करने की अपील…

भारत के प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने कश्मीर को लेकर एक एतिहासिक निर्णय लिया हैं। वहीं राज्यसभा में कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश कर दिया गया हैं। देखा जाये तो धारा 370 को ख़त्म किया जाएगा। लेकिन वहीं गृह मंत्री इस अनुच्छेद के सारे खंडो को रद्द करने की अपील कर रहे हैं।

 

 

बतादें की बिल पेश होने के बाद विपक्ष संसद में हंगामा का दौर जारीहैं। लेकिन जिसके बाज सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा। देखा जाये तो सरकार ने जम्मू और कश्मीर के लिए आवेदन आदेश 2019 जारी किया हैं। वहीं गुलाम नबी आजाद ने संसद में कहा, ‘पूरी घाटी में इस समय कर्फ्यू है। राजनेता जिसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं वह इस समय घर में नजरबंद हैं। राज्य में युद्ध जैसी स्थिति है। इसलिए इस पर प्राथमिकता से चर्चा होनी चाहिए।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंच गए हैं।

जानिए अनुच्छेद 370 (Article 370) और धारा (Article 35A) की पूरी कहानी, क्यों होना था बदलाव

 

जहां जम्मू-कश्मीर अब नहीं रहा राज्य। उसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। लेकिन पीडीपी सांसद ने सदन में कुर्ता फाड़ लिया। अनुच्छेद 370 में अब सिर्फ खंड एक रहेगा। वहीं स्थगन के बाद फिर शुरू हुई राज्यसभा की कार्रवाई। विपक्षी दलों का हंगामा जारी है।

दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच गए हैं। अमित शाह थोड़ी ही देर में राज्यसभा में कश्मीर मसले पर सरकार का पक्ष रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। जहां गृहमंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंच गए हैं।
अमित शाह आज राज्यसभा में 11 बजे और लोकसभा में 12 बजे बयान देंगे।

खबरों के मुताबिक सियासी हलचल को अनुच्छेद 35 ए, अनुच्छेद 370, राज्य में परिसीमन, राज्य को तीन हिस्से में बांटने जैसे कई मुद्दों से जोड़ा जा रहा है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस सियासी हलचल का कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है। सरकार वहां विधानसभा चुनाव से पहले इन मुद्दों पर हाथ नहीं डालेगी। मामला पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) सहित सीमा पार के दूसरे मामलों से जुड़ा है।

भविष्य में इसी से जुड़े मुद्दों पर सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है। जहां तक घाटी में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने की बात है तो यह स्वतंत्रता दिवस को ले कर है। गौरतलब है कि दशकों बाद पहली बार घाटी के गांव गांव में तिरंगा झंडा फहराए जाने की संभावना है।

 

 

LIVE TV