मोदी सरकार के कैबिनेट विस्‍तार से निकलेगा यूपी का सीएम कैंडिडेट

मोदी सरकारलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार का ऐलान इसी महीने होना तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जल्‍द ही केंद्र सरकार अपनी कैबिनेट का विस्‍तार करने वाली है। इसके लिए मोदी सरकार ने राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच का समय मांगा है। बताया ये भी जा रहा है कि इस विस्‍तार के बाद यूपी में सीएम पद के उम्‍मीदवार का फैसला भी हो जाएगा।

मोदी सरकार करेगी बड़ा फैसला

सूत्रों के मु‍ताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने सरकार में जगह पाने वाले नेताओं के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि ये नाम जल्‍द ही सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। हालांकि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन-कौन से नेता को मोदी कैबिनेट में जगह दी जाएगी।

खबरों के मुताबिक, गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्‍यनाथ को मोदी कैबिनेट में जगह दी जाने की बात तय मानी जा रही है। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि यूपी के सुल्‍तानपुर से सांसद वरुण गांधी को भी सरकार में बड़ी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है।

बीजेपी के कुछ सूत्रों का दावा है कि कैबिनेट विस्‍तार के दौरान कुछ मंत्रियों को उनके पद से हटाकर नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है। यूपी में राजनाथ सिंह को भी सीएम कैंडिडेट के लिए प्रस्‍तावित किया गया है तो ऐसे में ये भी संभव है कि राजनाथ को गृहमंत्री का पद छोड़ना पड़े। वहीं दूसरी तरफ स्‍मृति ईरानी भी मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवारों में शामिल हैं, तो संभव है कि अगर बीजेपी उन्‍हें अपना चेहरा बनाती है तो उनको भी मोदी कैबिनेट से इस्‍तीफा देना पड़ सकता है।

अब देखना ये होगा कि बीजेपी यूूपी में किस चेहरे पर दांव खेलेगी। क्‍योंकि यह तो तय माना जा रहा है कि जिसको भी मोदी कैबिनट में जगह दी जाएगी उसका पत्‍ता यूपी के सीएम कैंडिडेट से कट जाएगा। वहीं अगर बीजेपी कैबिनेट के किसी मंत्री को कैंडिडेट बनाना चाहती है तो वो कौन सा एेसा चेहरा होगा जो यूपी में बीजेपी को फतह दिला सके।

LIVE TV