हवा से बाते करने आई ‘मोदी बाइक’, बिना पेट्रोल भरती है फर्राटा

मोदी बाइकमेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत की ताकि देश में रोजगार को बढ़ावा मिल सके और देश का विकास हो सके। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के माध्यम से ‘मेक इन इंडिया’ को देश के करोड़ों लोगो तक पहुचाया। लेकिन मेरठ के एक नौजवान ने पीएम की मन की बात को अपने ज़हन में उतार कर इतिहास रच दिया हैं।

यह भी पढ़ें:- गोरखपुर कांड : बीआरडी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ की मलिन बस्ती में रहने वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के एक जीनियस छात्र वकार अहमद ने इतिहास रचते हुए एक इलैक्ट्रिक बाइक बनाई है। जो डेढ़ सौ किलोमीटर पर रफ़्तार से फर्राटा भरती है। वकार ने इस बाइक का नाम पीएम के नाम पर ‘मोदी बाइक’ रखा है। वकार का कहना है कि बाइक बनाने की प्रेरणा उन्हें मिली देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली है।

वकार का कहना है कि यह बाइक देश की पहली मेक इन इंडिया ‘मोदी’ बाइक है। यह एक इलैक्ट्रिक बाइक है, जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा से बातें करती है। मेरठ के तंग गलियों वाले इलाके की मलिन बस्ती में रहने वाला वकार ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

वकार ने दिल्ली इन्स्ट्रीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी से टॉप करने के बाद उन्होने एक शानदार इलैक्ट्रिक बाइक ईजाद की है। वकार ने यह इलैक्ट्रिक बाइक कार और बाइक के पुर्जो को जोड़कर बनाई है। यह इलैक्ट्रिक बाइक न सिर्फ चलने बल्कि देखने में भी इतनी खूबसूरत है कि बाइक के दीवानों के दिल डोल जाये।

वकार ने बताया कि इस बाइक को बनाने में उसे कड़ी मेहनत और 2 महीनों का समय लगा है। बाइक कार की तरह रिवर्स में भी आसानी से दौड़ सकती है। इसमें पावर बाइक्स की तरह चेन के बजाय बेल्ट का इस्तैमाल किया गया है।

बाइक में रि-जेनरेटरेबिल मोटर भी लगाया गया है जिससे मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज किये जा सकते है। यह एक इको फ्रेंडली बाइक है, इससे न तो शोर होता है और न इससे किसी तरह का प्रदूषण फैलता है। यानी की ये बाइक फुल्ली ईको-फ्रैन्डली है।

डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने वाली और बिना इंजन के चलने वाली इस बाइक की कीमत है महज 72 हज़ार रूपये।

यह भी पढ़ें:-हाईकोर्ट ने दिया जय गुरुदेव के समर्थकों से सरकारी जमीन खाली कराने का आदेश

बता दें कि यह बाइक हीटिंग और बाइब्रेट भी नही करती है। साथ ही इस बाइक का मैन्टीनेंट भी जीरो है। यही नही एक एप की मदद से ये बाइक घर में ही इसकी सर्विस की जा सकती है। इस बाइक में ड्राई बैटरी सेल और डिजीटल मीटर का इस्तैमाल किया गया है। मात्र 20 रूपये की बिजली से एक बार चार्ज होने के बाद ये बाइक सौ किलोमीटर तक चलती है।

देखें वीडियो:- 

LIVE TV