कांग्रेस के इस नेता ने मोदी को बताया क्रिमिनल, कहा-गैर जिम्मेदार हैं पीएम

मोदी पर कटाक्षलखनऊ। नोटबंदी पर केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा गया। कांग्रेस का पक्ष रखने के उद्देश्य से लखनऊ आए कपिल सिब्बल ने जमकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस फैसले को क्रिमिनल ऑफेन्स बताया। उन्होंने कहा कि नोट काला नहीं होता बल्कि पैसे को ट्रांजैक्ट करने का तरीका काला होता है। उन्होंने पीएम मोदी के इस फैसले को गैर जिम्मेदाराना बताया। साथ ही इस फैसले को गलत ठहराया।

मोदी पर कटाक्ष       

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘सरकार ने जिस तरह से आम लोगों का बैंक में रखा धन निकालने की सीमा तय की वह क्रिमिनल ऑफेन्स है। लेकिन सरकार ऐसा कर रही है और बैंकों से करवा रही है। सरकार ने 8 नवंबर को जो फैसला लिया, उसके बाद से एक ही झटके में देश की 86 फीसदी कैश इकॉनमी काले धन में तब्दील हो गई।

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी की स्टाइल में उनका मजाक भी उड़ाया और कटाक्ष करते हुए कहा, ‘सिर झुकाकर आए थे लेकिन अब सदन में बैठते नहीं। सड़क पर जवाब देते हैं लेकिन सदन में नहीं।’

उन्होंने कहा कि गरीब की बात तो सोची ही नहीं गई। सरकार ने समझा ही नहीं कि आम आदमी क्या करेगा इस फैसले के बाद? ठेले-खोमचे वाले क्या और कैसे खाएंगे? बाजार कैसे चलेंगे? अगर यह सब सोच लिया होता तो यह फैसला नहीं होता।’ उन्होंने कहा कि सरकार बात कर रही है प्लास्टिक मनी या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की लेकिन ठेले वाले चेक से पेमेंट लेंगे क्या?

इतना ही नहीं कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि बैंक ट्रांजैक्शन किए जाएं। आप ही बताएं कि कितने बैंक हैं? बस्तर, उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट समेत अन्य जगहों पर तो पर्याप्त संख्या में बैंक ही नहीं हैं।

फिर कैसे इकॉनमी कैशलेस हो सकती है? 125 करोड़ की आबादी में 60 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। बाकी जिनके पास खाते हैं उनमें से भी 32 करोड़ के अकाउंट ऐक्टिव नहीं।

LIVE TV