यूपी चुनाव : मोदी ने लगाई भाजपा नेताओं की क्लास, कही ऐसी बात कि छा गया सन्नाटा

मोदी ने बंद कमरे मेंनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद कमरे में भाजपा नेताओं की क्लास लेते हुए दावा किया है कि उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। मोदी ने ये बात 6-7 जनवरी को नई दिल्‍ली में हुई भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही है। खबरों के मुताबिक गुप्त रूप से बंद कमरों में हुई बैठक में मोदी ने भाजपा सहयोगियों से यह कहा है कि आगामी यूपी चुनावों में हमारी पार्टी कम से कम 275 सीटें तो जीतेंगी। बता दें कि यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं।

भाजपा के कद्दावर नेताओं, मुख्‍यमंत्रियों और लगभग 350 पार्टी सदस्‍यों के साथ हुई बैठक के दौरान पीएम मोदी  ने कहा कि यूपी के लोगों ने नोटबंदी के फैसले का समर्थन दिल खोल कर किया है। जिसका फायदा हमें चुनावों में मिलेगा। साथ ही यह भी खबर सामने आयी है कि मोदी ने सभी नेताओं को यह साफ कर दिया कि वह खुद से यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रचार की निगरानी कर रहे हैं और इस मामले में किसी की भी दखलअंदाजी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी द्वारा दिये गये भाषण की जानकारी मीडिया को  दी थी। लेकिन वह कुछ भी खुल कर बोलने से बचते दिखे। प्रसाद के अनुसार पीएम ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता हवा का रुख मोड़ने की क्षमता भी रखते हैं। उन्होने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा करना ही है। उनकी सेवा करना मतलब प्रभु की सेवा करना है।

चुनाव में अपने सगे संबंधियों को टिकट दिलाने के लिए दबाव बनाने वाले नेताओं पर भी मोदी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। खबरों की माने तो पिछले दिनों कई नेताओं ने अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए सिफारिश की थी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों की फंडिंग में शुचिता आनी चाहिए। इस काम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी अपने आप से करे और चुनावी चंदे में पारदर्शिता को लेकर सक्रिय हो जाए।

 

LIVE TV