मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा तो गुस्साए पाक ने छोड़ दिया आतंकी

मोदी ने पाकिस्तानलाहौर| आतंकवाद के मुद्दे पर लगातार मुंह की खाने वाले पाकिस्तान ने दुनिया भर को आँख दिखाते हुए मुंबई आतंकी हमले के अहम संदिग्ध को बाइज्जत बरी कर दिया है| पिछले महीने ही लश्कर के इस आतंकी को पाकिस्तान में अरेस्ट किया गया था। हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था| माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह कदम एसी के खिलाफ उठाया है|

यह भी पढ़ें : उत्‍तर कोरिया पर अमेरिका ने दागा ‘परमाणु बम’

सुफयान जफर नाम के इस आतंकी पर मुंबई आतंकी हमले को लेकर 14,800 रुपये वित्तीय मदद देने का आरोप था। लेकिन पाकिस्तानी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने सुबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया| जफर पर सह-आरोपी जमील रियाज को हमले करने के लिए 30 लाख 98 रुपये मुहैया कराने का आरोप भी था|

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने मानी केजरीवाल की बात, मोदी सरकार को थमाया नोटिस

FIA के एक अधिकारी कहा कि जफ़र के खिलाफ जांच के दौरान कोई सबूत नहीं मिला| उस पर मुंबई आतंकी हमले में गिरफ्तार एक संदिग्ध को वित्तीय मदद देने का आरोप था लेकिन जांच के दौरान यह साबित नहीं हो पाया|

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में 22 सितंबर को अगली सुनवाई के वक्त चालान पेश होगा लेकिन उसके खिलाफ कोई आरोपपत्र नहीं दायर किया जाएगा|

बता दें कि, मुंबई अटैक केस में अपराधी करार दिए जाने के बाद से ही जफर फरार था| पिछले महीने जफर को खैबर पख्तूनख्वाह में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था| पाकिस्तानी पंजाब के गुजरावाला शहर का रहने वाला जफर मुंबई हमलों के 21 भगोड़े संदिग्धों में से है|

LIVE TV