नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तीन तलाक पर दिया विवादित बयान, कहा- धोखेबाज हैं मोदी

मोदी धोखेबाजलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तीन तलाक पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी धोखेबाज हैं उन्होंने देश को तबाह कर दिया। साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन पर वार भी किया। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन तलाक के मामले में भाजपा मुसलमानों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर रही है।

मोदी धोखेबाज निकले !

सोमवार को फरीदपुर की चुनावी सभा में बोलते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा,”तीन तलाक पर भाजपा मुस्लिमों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर रही है। तीन तलाक का मुद्दा शरीयत से जुड़ा मामला है। इस मसले पर बयानबाजी का अधिकार किसी भी राजनीतिक दल और व्यक्ति को नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी के 80 करोड़ रुपये के कपड़े बनाने का सवाल उठाते हुए नसीमुद्दीन ने नोटबंदी पर केंद्र को घेरा। सिद्दीकी ने कहा कि नोटबंदी से कालाधन तो नहीं आया, लेकिन गरीब और किसान जरूर तबाह हो गए। उन्होंने मोदी को धोखेबाज करार दिया और मुसलमानों से बसपा को वोट देने की अपील की। कांग्रेस गठबंधन पर भी सियासी हमला किया। सपा को गुंडों की पार्टी बताते हुए प्रदेश में हुए दंगों के लिए सपा और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

LIVE TV