मोदी जीत से ये पेट्रोल पंप वाला हुआ इतना खुश, फ्री में बांटने लगा CNG !

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर’ पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत’ के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल उसके सहयोगी लगभग 350 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दिख रहे है. एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर विजय हासिल की थी. मोदी की ऐतिहासिक जीत को देख पेट्रोल पंप का मालिक इतना खुद हो गया कि उसने रिक्शेवालों को फ्री में सीएनजी बाटी.

बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में जश्न मना रहे हैं. गुजरात के राजकोट के गोपाल चुतसमा का पेट्रोल पंप है. वो बीजेपी की जीत से इतने खुश हो गए कि उन्होंने ऑटो रिक्शा वालों को फ्री में सीएनजी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 ऑटोरिक्शा में सीएनजी भराई जा चुकी है और 200 से ज्यादा ऑटोरिक्शा वाले खबर सुनने के बाद आ चुके हैं. वो लाइन में खड़े हुए हैं.

बता दें, गुजरात की सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है. 2014 की तरह भाजपा ने इस बार भी गुजरात में शानदार परफॉर्म किया है. लोकसभा चुनाव 2019 में कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल की है.

गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी से सीआर पाटिल खडे़ हुए थे. भाजपा के नवसारी उम्मीदवार सी आर पाटील की 6.89 लाख के अंतर से जीत अभी तक 26 सीटों पर सबसे बड़े अंतर से जीत है.

 

पति 22 Hidden Camera लगाकर करता था पत्नी की जासूसी, फिर पत्नी ने पति को फोड़ डाला !…  

 

वो रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. 2014 लोकसभा चुनाव में गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे ने 6.96 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. पाटील नवसारी से 2014 में 5.58 लाख वोट से जीते थे.

बीजेपी ने गुजरात के साथ-साथ राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने में सफल रही. हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी से संजय भाटिया खड़े थे.

वो 6.56 लाख वोट से जीते. फरीदाबाद से बीजेपी के कृष्ण पाल खड़े थे. उन्होंने 6.38 लाख वोट से जीत हासिल की. राजस्थान से भिलवाड़ा सीट से सुभाष चंद्र बहेरिया ने 6.12 लाख वोट से जीत हासिल की.

 

LIVE TV