छह दिनों में मोदी करेंगे पांच देशों की यात्रा, रवाना हुए अफगानिस्तान

मोदी की यात्रानई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको के छह दिवसीय दौरे पर रवाना हो गये हैं| मोदी की यात्रा का मुख्या उद्देश्य इन सभी देशों के साथ ऊर्जा, व्यापार और सुरक्षा सहयोग के नए सम्बन्ध स्थापित करना है|

मोदी की यात्रा

इन छह दिनों के विदेशी दौरे में मोदी 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के लिए स्विट्जरलैंड से समर्थन की मांग कर सकते हैं| वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात के दौरान भी मोदी इस बात को उठा सकते हैं| साथ ही स्विट्जरलैंड के नेताओं से बातचीत के दौरान मोदी वहां के बैंकों में भारतीय नागरिकों के द्वारा जमा किये गये कालेधन के मुद्दे को भी उठा सकते हैं।

कहाँ कहाँ जायेंगे मोदी

अपनी इस विदेश यात्रा की शुरुआत करते हुए मोदी शनिवार को सबसे पहले अफगानिस्तान जाएंगे, जहां हेरात प्रांत में वह अफगान-भारत मित्रता सेतु का उद्घाटन करेंगे। पहले इसे सलमा बांध के नाम से जाना जाता था।

अफगानिस्तान से मोदी शनिवार को ही कतर को रवाना हो जाएंगे और फिर वहां से रविवार को दो दिन के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे।

स्विट्जरलैंड के बाद प्रधानमंत्री 6 जून को वाशिंगटन जाएंगे, जहां वह अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे| इसके बाद वह कई अमेरिकी नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में भी शिकरत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 7 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ द्विपक्षीय मुद्दों के परिपेक्ष्य में बातचीत करेंगे। बातचीत के बाद पीएम मोदी के लिए ओबामा ने एक भोज का आयोजन भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी 8 जून (भारतीय समयानुसार 9 जून) को मैक्सिको पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे, जिसमें एनएसजी में भारत की सदस्यता का विषय भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी 10 जून की सुबह पांच देशों की अपनी छह दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लौट आएंगे।

 

LIVE TV