Movie Review : जबरदस्‍त एक्‍टिंग और कहानी देख नहीं झपकेंगी पलकें

मॉमफिल्म–  मॉम

रेटिंग– 3.5

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 27 मिनट

स्टार कास्ट– श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, अदनान सिद्दीकी, अभिमन्यु सिंह, सज़ल अली

डायरेक्टर– रवि उद्यावर

प्रोड्यूसर– बोनी कपूर, सुनील मनचंदा

म्‍यूजिक– ए आर रहमान

कहानी– फिल्‍म की कहानी दिल्‍ली की एक बायोलॉजी टीचर (श्री देवी) के इर्द गिर्द घूमती है, जिसकी बेटी का रेप हो जाता है। वह अपनी बेटी को इंसाफ दि‍लाने के लिए डिटेक्‍टिव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से हाथ मिलाती है। अपनी बेटी (सजल अली) के गुनाहगरों की खोज में निकल पड़ती है।

यह भी पढ़ें: #Worldkissday : पहली बार इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया था ऑनस्क्रीन किस

एक्‍टिंग– फिल्म के सभी स्‍टार्स की जबरदस्‍त एक्‍टिंग देखने को मिली है। करियर की 300वीं फिल्म  कर रही श्री देवी की एक्टिंग तारीफ-ए-काबिल है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री हमेशा की तरह फिल्‍म को रोमांचक बनाती है। अक्षय खन्‍ना ने भी अच्‍छी एक्‍टिंग की है। सजल अली ने भी अच्‍छी एक्‍टिंग की है।

यह भी पढ़ें: ‘लिपस्टिक’ फिंगर से समाज को जगाने निकलीं हसीनाएं

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन बेहद उम्‍दा अच्‍छा है। सिनेमेटोग्राफी भी काफी जबरदस्‍त है। कैमरा एंगल की वजह से स्‍टार्स काफी निखरकर सामने आए हैं।

म्यूजिक– फिल्‍म के गाने अच्‍छे हैं। बैकग्राउंड म्‍यूजिक फिल्म में जान डालते हैं।

देखें या नहीं–  जबरदस्‍त एक्‍टिंग और थ्रिल से भरी फिल्‍म मॉम को देखने सिनेमाहॉल जरूर जाएं।

LIVE TV