मैनपुरी में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

नफीस अली/मैनपुरी
मैनपुरी की व्यस्तम सड़क करहल रोड पर आवाजाही कम हो रही थी क्योंकि रात के साढ़े ग्यारह बज रहे थे। आस पास की सभी दुकाने बन्द हो चुकी थी। इस बीच अचानक से धुंधु लपटे देती एक कार दुकान के सामने आकर रुकी। कार में बैठी महिलाएं बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए गाड़ी से बाहर निकली और सहमी हुई  दूर खड़ी हो गयी। यह कोई फिल्मी घटना नही है हम बात कर रहे है. मैनपुरीं के व्यस्ततम मार्ग इटावा रोड की। जहाँ बीती देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

कार में लगी आग

दरअसल यह पूरा मामला मैनपुरीं की सदर कोतवाली क्षेत्र के करहल बाई पास चौराहे के पास का है। इंजीनियर रामपाल सिंग अपनी फैमिली के साथ मारुति स्विफ्ट द्वारा ग्राम कठौली से मैनपुरीं घर लौट रहे थे। जब वे श्रृंगार नगर के मोड़ पर थे उसी वक्त उन्होंने देखा कि कार के इंजिन में आग लग गयी। उन्होंने गाड़ी को साइड में एक दुकान के सामने खड़ा कर अपनी फैमिली को बाहर निकाल लिया।

प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन, दोनों पार्टियां आमने-सामने
धुंधु जलती कार को जब वहां दुकान किये दुकानदार ने देखा तो उन्हों ने अपने घर से पानी का पाइप लेकर आग बुझाने में जुट गए।इस बीच वे  आग लगी आग लगी चिल्ला भी रहे थे।जिससे आस पड़ोस के लोग भी जाग गए और उनकी मदत में जुट गए।

कड़ी मस्कत के वाद आग पूरी तरह बूझ गयी। कार में तीन महिलाये व दो पुरुष थे बैठे थे। इसी बीच गस्त कर रही पुलिस  टीम भी वहाँ पहुंच गई। रामपाल ने सभी का धन्यबाद करते हुए चेन की सांस ली है।

LIVE TV