
लॉस एंजेलिस| दिवंगत गायक प्रिंस के साथ चार साल तक वैवाहिक बंधन में रहने वाली मैते गर्शिया ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने हाथों पर टैटू बनवाए।
मैते गर्शिया का टैटू
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, गर्शिया 1996-2000 प्रिंस के साथ वैवाहिक बंधन में थीं। उन्होंने एनिमल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा प्रिंस के शाकाहार को समर्थन देने वाले गीत ‘एनिमल किंगडम’ के दोबारा लांच पर टैटू दिखाते हुए रेड कार्पेट पर पोज दिए।
गर्शिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए यह भी कहा कि टैटू ने उन्हें हंसाने के साथ-साथ रुलाया भी।