मेरठ में युवती ने वीडियो वायरल कर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- लोकेश टंडन/मेरठ 

मेरठ की यूनिक कार स्कैनर्स व एक कॉलेज के मालिक राम रीछपाल सिंह तोमर के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है । पीड़िता का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी 8 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था, 4 साल पहले उसका गर्भपात कराने का भी प्रयास कर चुका है । युवती का कहना है कि उसने इंसाफ पाने के लिए कार सर्विस सेंटर स्वामी की ऑडियो वीडियो और व्हाट्सएप चैट वायरल करनी पड़ी जिस के बाद पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुष्कर्म का आरोप

दरअसल मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के प्रभात नगर निवासी 62 वर्षीय राम रीछ पाल सिंह तोमर का यूनिक कार स्कैनर के नाम से सूरजकुंड पर सर्विस स्टेशन है और साथ ही उनका एक कॉलेज भी है ।

आरोप के अनुसार 2011 में राम रीछ पाल सिंह तोमर ने कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली युवती को कॉलेज में बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी दी, युवती का आरोप है कि राम रीछ पाल सिंह ने उससे जबरदस्ती बंदूक की नोक पर दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली।

तोमर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर 8 साल से ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, आरोप है कि 2012 में युवती की शादी हो गयी, आरोपी तोमर ने युवती के पति को उस की वीडियो दिखा कर शादी तुड़वा दी।

2012 में ही तोमर ने अपने एक जानने वाले शख्स से उस की शादी भी करा दी लेकिन शादी के बाद भी आरोपी तोमर उस को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा लेकिन जब सब्र का बांध टूटा तो युवती ने अपने पति को सब कुछ बता दिया।

आरोपी से युवती के 4 साल का बेटा भी है, जिसे अपना नाम देने से आरोपित ने इंकार कर दिया तो युवती ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। कप्तान ने मामले की जांच सीओ सिविल लाइन को सौंप दी है ।

युवती का आरोप है कि उसकी सुनवाई नही हो रही थी इसलिए इंसाफ पाने के लिए वीडियो वायरल की है जिसमें यूनिक कार्य स्केनर का मालिक राम रीछ पाल सिंह तोमर माफी मांग रहा है । जिससे यह साफ हो जाता है कि उसने उसके साथ में दुष्कर्म किया है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और युवती की तहरीर पर तोमर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इससे पहले सर्विस सेंटर के मालिक राम रीछ पाल सिंह तोमर की शिकायत पर युवती के भाई को 50 लाख की रागदारी मांगने में जेल भेज चुकी है ।

युवती के पिता को को भी जानलेवा हमला करने और ब्लैकमेल करने को नामजद किया था.पुलिस के अनुसार यूनिक कार मोटर्स के मालिक राम रीछ पाल सिंह तोमर की तहरीर पर बीती 4 तारीख को सिविल लाइन थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई मनीष पर ₹50, लाख रंगदारी मांगने का भी मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था.

वही युवती ने कार गैराज मालिक के खिलाफ तहरीर देकर दुष्कर्म का मुकदमा करवाया है और उसने यह भी कहा है कि 8 साल से वह उसको ब्लैकमेल कर रहा था और उसके 4 वर्ष का बच्चा भी है ।

पुलिसकर्मी को गोली मार कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ में घायल, थानेदार को भी लगी गोली

मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना है कि मामला एक मामला आया है जिसमें एक तोमर है और दूसरा पक्ष लड़की है दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं पहले कार स्कैनर के मालिक की तरफ से एक मुकदमा दर्ज किया गया था. अब युवती के तरफ से भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दोनों की मुकदमे की जांच की जा रही है जो भी विधिक कार्यवाही है कि जायेगी.

LIVE TV