पुलिसकर्मी को गोली मार कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ में घायल, थानेदार को भी लगी गोली

Report-ADARSH TRIPATHI/HARDOI    

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शराब पीकर एक झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हंगामा कर रहे लोगो से पूंछताछ की तो उन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पर हमला करने के बाद सभी आरोपी वाहन सहित मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने बदमशों की घेराबंदी की जिसके बाद पुलिस और बदमशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि बाकी लोग भाग निकले।

बदमाशों में मुठभेड़

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक थानध्यक्ष भी घायल हुआ है। घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है जबकि घायल बदमाश और थानेदार को उपचार के लिए हरदोई भेजा गया है।

रात के अँधेरे में कछौना थाने के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर पर घायल पड़े इस बदमाश का संदीप सिंह है। पूर्व फौजी संदीप बघौली थाने के बर्रा घुमन गांव का रहने वाला है। पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस इसे यहाँ लायी है।

घायल बदमाश पर कुछ देर पहले एक पुलिस कर्मी पर ताबड़तोड़ गोली मारने का आरोप है। दरअसल थाना कछौना अंतर्गत लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर एक शराब के ठेके पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा झगड़ा किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी।  जिसके बाद पुलिस थाने से कौशलेंद्र और महिपाल नाम के दो सिपाही मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचे सिपाहियों को लोगों ने झगड़ा कर रहे लोगों के पेट्रोल पंप पर मौजूद होने की जानकारी दी।  जिसके बाद दोनों सिपाही पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और वहां अराजकता करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे थे तभी उनमें से संदीप ने पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों पर पिस्टल से गोली चलाकर हमला बोल दिया।

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का कहर, इन जिलों पर आज भी मंडरा सकता है संकट

हमले में सिपाही कौशलेन्द्र के दो गोली लगी हैं।गोली चलाने के बाद सभी आरोपी चौपहिया वाहन में सवार होकर भाग निकले। घटना करने के बाद भाग रहे  पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करके भागने का प्रयास किया जिसके जबाब में पुलिस की गोली से संदीप घायल हुआ है जबकि मुठभेड़ में एक थानेदार को भी पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल बदमशों की तलाश कर रही है।

LIVE TV