मेरठ-बागपत हाईवे पर पुलिस कर्मियों पर टूटा बदमाशों का कहर

मेरठ-बागपत हाईवे बागपत। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बदमाशों का खौफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात को मेरठ-बागपत हाईवे एक कार में सवार छह बदमाशों ने यूपी पुलिस के हेड कांस्‍टेबल और उनके परिवार पर फायरिंग की ।

घटना हमीदाबाद गांव के निकट की है। बदमाश आई-20 कार में सवार थे। बुलंदशहर निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मेरठ में रह रहे हैं।

वह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं तथा वर्तमान में उनकी तैनाती साहिबाबाद में है। वह  अपने दामाद और यूपी पुलिस के सिपाही कुलदीप, अपनी पत्नी, बेटी आदि के साथ कार में सवार होकर हरियाणा के बागड़ से मेरठ के लिए जा रहे थे।

मेरठ-बागपत हाईवे  पर पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने ढाया जुल्‍म

जैसे ही कार मेरठ- बागपत मार्ग पर स्थित हमीदाबाद गांव के निकट पहुंची तो पीछे कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रुकवा लिया तथा फायरिंग शुरू कर दी। एक ने तो लाठी से भी हमला किया। शोर शराबा होने पर लोगों को अपनी ओर आता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा वायरलेस पर सूचना फ्लैश कराई। पुलिस ने कार सवार बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया मगर कोई हाथ नहीं आया।

LIVE TV