मेरठ के बिजली घर में SSO को बंधक बनाकर लाखों की लूट, पुलिस को नहीं लगी भनक

रिपोर्ट:-लोकेश टण्डन/मेरठ

बदमाशों का एनकाउंटर कर उनकी कमर तोड़ने वाली यूपी पुलिस बदमाशों के आगे बौनी साबित हो रही है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगाता बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं ।

ऐसा ही मामला मेरठ में सामने आया है जहां देर रात बदमाशों ने चौकी से कुछ ही दूरी पर बिजली घर में एसएसओ औऱ लाइनमैनों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया और एसएसओ के  विरोध करने पर  उसकी बुरी तरह पिटाई भी की।

बंधक बनाकर लूट

घटना को अंजाम देने के बाद  बदमाश आसानी से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई।

बता दें मामला भगवानपुर थाना इलाके के जिठोली गांव का है। जहां पर हसनपुर चौकी से कुछ ही दूरी पर एक बिजलीघर है बिजली घर में देर रात जब ड्यूटी पर तैनात एसएसओ सतवीर सिंह सोए हुए थे तो वही लाइनमैन भी ड्यूटी पर तैनात थे।

करीब रात 10:00 बजे लगभग आधा दर्जन बदमाश आते हैं और जो लाइनमैनों को बंधक बनाकर खेत में डाल देते हैं। उसके बाद डकैती की कोशिश करते हैं तो एसएसओ सतवीर उनका विरोध करता है विरोध करने पर सतवीर के हाथ पैर बांधकर उसको लाठी-डंडों से पीटते हैं और अधमरा कर देते हैं ।

उसके बाद बदमाशों ने बिजली घर में रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने बिजली का तार लैपटॉप और भी अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और बड़े ही आसानी से वहां से फरार हो गए।

चमोली में बादल फटने से मचा हाहाकार, बारिश के भी आसार

सुबह किसी तरह हिम्मत जुटाकर एसएसओ सतवीर बिजली घर से बाहर निकले और छत पर सोए एक युवक के मोबाइल से कंट्रोल रूम को सूचना दी और अपने घर वालों को भी सूचित किया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां की छानबीन की और घायल एसएसओ को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं जिनके आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

LIVE TV