बाँदा पुलिस ने ट्रक लूट कर भाग रहे युवक को किया गिरफ्तार, 1.5 लाख नकदी बरामद
REPORT – B.D. Mishra/BANDA
बाँदा पुलिस ने ट्रक लूट कर माल सहित भागने वाले ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। इसके पास से डेढ लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।
कुछ दिन पूर्व बाँदा गल्ला मंडी से 11 लाख की लाही भराकर फरार हो गया था।
बाँदा पुलिस ने सुरागकसी करके कृष्ण कुमार परमार नाम के व्यक्ति को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त ने बताया कि माल उठाने के पहले उसने नंबर प्लेट बदल लिया था।
11 लाख का माल बेच कर खर्च भी कर दिया था।
अब इस भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में मिली थी खास पहचान
पुलिस ने कृष्ण कुमार के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं।