मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की हड़ताल, 6 महीने से नहीं मिली सैलरी
6 महीने से वेतन न मिलने से नाराज आउटसोर्सिंग नर्सों और वार्डबॉय ने हड़ताल कर दी है।
झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग नर्सों और वार्डबॉय ने हड़ताल कर दी है। बताया जा रहा है कि, 6 महीने से वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी करीब दो घंटे तक नई बिल्डिंग के पास नारेबाजी करते रहे। वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंशुल जैन काफी देर तक उनको समझाते रहे। वहीं कर्मचारियों का कहना था कि, 30 दिसंबर को भी हड़ताल की थी, तब 3 दिन में वेतन मिलने का भरोसा दिया गया था लेकिन, अब तक किसी को वेतन नहीं मिला।
साथ ही वाइस प्रिंसिपल के आश्वासन पर भरोसा न करते हुए कर्मचारी नारेबाजी करते हुए पैदल डीएम ऑफिस के लिए कूच कर गए , जहां उनकी मांग थी कि, डीएम को पूरे मामले से अवगत कराएंगे।