मेडलाइफ ने स्नैपडील से किया डील,400 शहरों में करेगें दवा की सप्लाई…

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन जारी किया गया है,जिसके चलते है कोई कही जा नहीं सकता है इसके साथ ही सरकार ने अपनी तरफ से तो कोशिश करके सभी को जरुरत का सामान उपलब्ध करा रही है,वहीं दवा की बात करें तो अब मेडलाइफ और स्नैपडील ने एक हिस्सेदारी में हाथ मिलाया है।


स्नैपडील के मुताबिक इस भागीदारी के जरिये मेडलाइफ अपनी तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को देश के लाखों लोगों तक उचित दाम पर उनके घर पर ही उपलब्ध करा सकेगी. स्नैपडील का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक डाक्टर की वैध पर्ची के जरिये अब ऑनलाइन दवाएं मंगा सकेंगे. ग्राहक आर्डर की पुष्टि होने के 24 घंटे के भीतर जरूरी दवायें पहुंचेंगी और स्वास्थ्य परीक्षण हो सकेगा।

वास्तु के अनुसार… जाने चींटियां आपको क्या देती है ख़ास संकेत

कंपनी ने कहा है कि व्यवस्था के तहत मधुमेह की स्क्रीनिंग, थायराइट प्राफाइलिंग परीक्षण और पुरानी बीमारी वाले मरीज भी जरूरी जांच को घर पर ही करा सकेंगे. इस गठबंधन के तहत स्नैपडील के ग्राहकों को कोरोना वायरस का घर पर रहते हुये ही परीक्षण करवाने का भी विकल्प उपलब्ध होगा. हालांकि, इसमें मरीज को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा।

स्नैपडील प्लेटफार्म के जरिये परीक्षण का समय निर्धारित होने के बाद मेडलाइफ से प्रशिक्षित और प्रमाणित परीक्षणकर्ता जांच नमूना लेने घर पर पहुंच जायेंगे. इसके लिये संबंधित व्यक्ति को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. ज्यादातार मामलों में जांच परिणाम 48 घंटे के भीतर ही बता दिया जायेगा।

मेडलाइफ और स्नैपडील के इस गठबंधन से देश के 400 से अधिक बड़े और छोटे शहरों में लोगों को अपनी चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

LIVE TV