मेट्रो स्टेशन से जुड़ी ये खबर पढ़कर उड़ जायेंगे आपके होश, समय रहते जान लें ये बात…

आज ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन कर दिया गया है, इस मेट्रो का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। आपको बता दें कि एक्वा लाइन मेट्रो सेवा बेहद ही हाईटेक है और यह बाकि मेट्रो सेवाओं से काफी अलग और अपग्रेड है।

आपको बता दें कि ऐक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच 29.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। स्टेशन में एंट्री करने के बाद 90 मिनट के अंदर आपको स्टेशन से बाहर होना पड़ेगा।

मेट्रो रेल

उससे ज्यादा समय लगा तो आपके स्मार्ट कार्ड से एग्जिट होने के दौरान पेनल्टी कट जाएगी।

आपको यह पेनल्टी 10 रुपये घंटे के हिसाब से रखी गई है। अगर आप 2 घंटे मेट्रो स्टेशन पर रुकते हैं तो आपको 20 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

आपको बता दें कि एनएमआरसी ने जो स्मार्ट कार्ड तैयार कराया है, वह सिर्फ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जिनके पास वोटर कार्ड, डीएल या पासपोर्ट हैं।

आधार कार्ड वालों को भी इस कार का लाभ नहीं मिल पाएगा।

ऐक्वा लाइन मेट्रो 21 स्टेशन कवर करेगी। इस रुट पर आपको 9 रुपये कार्ड से और 10 रुपये टोकन से अदा करने होंगे। टोकन से अधिकतम किराया 50 रुपये होगा, जबकि कार्ड से अधिकतम किराया 45 रुपये होगा।

इस बार अगर तिरंगे के साथ किया ये काम, तो जाना पड़ सकता है जेल…

ऐक्वा लाइन मेट्रो हर मामले में ब्लू लाइन से ज्यादा अडवांस हैं।

सिक्यॉरिटी से लेकर सुविधाओं तक इसमें एक के बाद एक अडवांस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है और लोगों को भी इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले से इसकी जानकारी होगी तो उन्हें इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

एक्वा लाइन मेट्रो का सबसे ज्यादा फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा।

इस सर्विस के शुरू होने से सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र मेट्रो से सीधे जुड़ेंगे।

LIVE TV