इस बार अगर तिरंगे के साथ किया ये काम, तो जाना पड़ सकता है जेल…

आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस मौके पर जगह-जगह पर तिरंगा फहराया जाता है क्योंकि ये हमारे देश की शान है और दुनिया में यही तिरंगा हमें अलग पहचान देता है।

आपको बता दें कि प्रत्येक देशवासी तिरंगे का सम्मान करता है लेकिन हमारे देश के गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस की गयी हैं.

तिरंगे

जिनमें तिरंगे को लेकर कुछ नियम हैं जिनका पालन हर देशवासी को करना पड़ता है और अगर कोई इनका पालन नहीं करता है.

तो उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है, तो ऐसे में आज आप भी जान लीजिए कि तिरंगे को लेकर कौन से हैं वो नियम जो हर देशवासी को पता होने चाहिए।

आजकल बहुत सारे लोग प्लास्टिक के झंडे इस्तेमाल करते हैं लेकिन गाइडलाइंस के मुताबिक़ प्लास्टिक के झंडों का इस्तेमाल करना मना है क्योंकि इनका निस्तारण काफी मुश्किल होता है।

अगर आप झंडे को सलामी देने के लिए उसे झुकाते हैं तो ये अपराध की श्रेणी में आता है ऐसे में आपको ये नहीं करना चाहिए।

तकिए और रुमाल आदि पर तिरंगे को प्रिंट करना सख्त मना है और अगर कोई ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल कर्त्य है तो ये अपराध है।

मेज पर तिरंगे को बिछाना या कहीं पर लपेटना भी पूरी तरह से मना है।

अगर आप जानबूझकर तिरंगे को जमीन पर रखते हैं तो ऐसा करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

कभी भी झंडे को उल्टा करके नहीं फहराना चाहिए, ऐसा करना दंडनीय अपराध है।

अगर झंडा फट जाए या फिर खराब हो जाए तो उसे कूड़ेदान या कहीं बाहर नहीं फेंका जाता है बल्कि उसे सम्मान के साथ जलाकर नष्ट करने का प्रावधान है और अगर आप तिरंगे के साथ बदसलूकी करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।

गीता मेहता ने किया पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार, वजह है बेहद खास…

फटे-पुराने झंडे को जलाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह पूरा जल जाए, न कि आधा जले और कुछ हिस्सा बच जाए।

साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी निजी स्थान पर ही झंडे को जला रहे हों।

आपको बता दें कि झंडे को आग लगाना तिरंगे का अपमान है, लेकिन फटे-पुराने झंडे को जलाकर उसे सैल्यूट करना तिरंगे की मर्यादा का ध्यान रखते हुए उसका उचित निस्तारण करना है।

LIVE TV