मेघालय जाकर भी यहां नहीं गए तो कहीं नहीं गए

एडवेंचर ट्रिप महज लाइफ में एक एक्सपीरियंस जोड़ने का ही काम नहीं करता बल्कि ये आपके अंदर के डर को दूर करके कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का भी काम करता है। ट्रैवलिंग बहुत ही बेहतरीन जरिया होता है खुद को जानने का। इसलिए सोलो ट्रिप के साथ-साथ एडवेंचरस ट्रिप का भी एक बार एक्सपीरियंस जरूर लें।

मेघालय

ऋषिकेश, गोवा, अंडमान से अलग नार्थ-ईस्ट का मेघालय शहर भी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बहुत मशहूर है। जहां आकर आप ट्रैकिंग से लेकर कयाकिंग, जिपलाइनिंग और स्कूवा डाइविंग जैसी कई एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं। जानेंगे इनके बारे में…

केविंग

गुफाओं की सैर के लिए मेघालय, इंडिया के बेस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। यहां लगभग 1700 गुफाएं हैं जिनमें कुछ चूना तो कुछ रेतीले पत्थरों से बनी हुई हैं। ज्यादातर गुफाएं पूर्वी खासी हिल्स, दक्षिणी गारो हिल्स और जेन्तिया हिल्स पर हैं। हर एक गुफा की सैर खास होती है। कुदरत की बनी हुई इन गुफाओं की सैर जितनी एडवेंचरस होती है उनके बारे में जानना उतना ही मज़ेदार।

जानें कैसे IPL 2019 से गायब हो गयी ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’, कौन लेगा जगह पढ़ें खबर में…

ट्रैकिंग

नेचर ट्रैकिंग से लेकर, घने जंगलों की सैर और लिविंग रूट ब्रिज को देखने के लिए मेघालय है परफेक्ट डेस्टिनेशन। जो भारत में ही नहीं देश-विदेश में भी मशहूर है। यहां ट्रैकिंग का अनोखा एक्सपीरिएंस देने वाला रास्ता काफी चैलेजिंग है लेकिन इसे अकेले भी किया जा सकता है। वैसे इसके लिए यहां गाइड भी मौजूद रहते हैं।

स्कूवा-डाइविंग

स्कूवा-डाइविंग…वो भी मेघालय में? सुनकर आश्चर्य हो रहा है ना क्योंकि यहां तो कोई समुद्र भी नहीं। तो आपको बता दें मेघायल में स्कूवा का मजा नदी में ले सकते हैं। दावकी के उंमगोट नदी है स्कूवा-डाइविंग के लिए परफेक्ट जगह। अगर आप पहली बार स्कूवा कर रहे हैं तो 10 मीटर तक जा सकते हैं।

 

LIVE TV