‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर सीएम योगी बनाएंगे ‘मेक इन यूपी’ विभाग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता को देखते हुए ‘मेक इन यूपी’ विभाग की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 का अनुमोदित किया गया। इस निर्णय से राज्य में भी औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिल सकेगा। जल्द ही इस योजना पर अमल करने पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़े:-योगी सरकार का बड़ा फैसला, 41 IPS अधिकारियों के तबादले
‘मेक इन इंडिया’ दुनिया भर में सफलता हासिल की है. इस योजना से देश में विदेशी निवेश में भी इजाफा हुआ है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘मेक इन यूपी’ विभाग स्थापित करेगी। इस विभाग के तहत उद्योग एवं सेक्टर विशिष्ट राज्य निवेश तथा विनिर्माण क्षेत्र को चिन्हित एवं सृजित किया जाएगा।
नीति में कहा गया है कि ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम ने पूरी दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है। इससे क्षमता विकसित करने, बौद्धिक सम्पदा का संरक्षण तथा श्रेष्ठ विनिर्माण ढांचा तैयार करने में मदद मिली है।
यह भी पढ़े:-ड्रैगन की हरकतों पर भारत का ये सिपाही ले रहा है पल-पल की खबर, समुद्री क्षेत्र में घूमते दिखीं…
‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर बनने वाले ‘मेक इन यूपी’ प्रोग्राम में ऐसी रणनीति अपनायी जाएगी, जिससे प्रदेश को विनिर्माण का प्रमुख केन्द्र बनाया जा सके।
इसके साथ ही योगी सरकार को एक ऐसे सेलेब्रिटी की तलाश है जो यूपी का ब्रैंड एंबेसडर बन सके। कई नाम चर्चा में हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ ने अब तक किसी को फ़ाइनल नहीं किया है।