मुज़फ्फरनगर में सिविल लाइन से चेकिंग के दौरान पकड़ा शातिर चोर, चरस और नगदी बरामद

मुज़फ्फरनगर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शातिर चोर को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है।

शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने 7.50 ग्राम चरस और 68782 रूपये की नगदी बरामद की है।

शातिर चोर अंजार अकेला की रैकी करने के बाद किसी मकान या दुकान में नकब (सेंध) लगाकर बड़े की शातिराना अंदाज चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था।

शातिर चोर

शातिर चोर अंजार पर रुड़की , मेरठ और मुज़फ्फरनगर में लगभग 6 दर्जन चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुका है। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुये बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है. जिसके द्वारा जनपद में और जॉन में काफी सारी चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है।

जनपद में इसके द्वारा 10 से 12 और मेरठ जॉन में 50 से 60 घटनाओ को इसके द्वारा अंजाम दिया गया है। यह अकेला ही है पहले अच्छे से रैकी करता है और वहा जाकर जो भी सामन मिलता है.

DGP ने बैठक में दिए सख्त निर्देश, यातायात नियमों का हो कड़ाई से पालन

उसी से नकब लगाकर दुकान या घर के अंदर घुस जाता है और मात्र केश की चोरी करके ही वापस आता है। यह जनपद बिजनौर का रहने वाला है इसका नाम अंजार है।

जब भी यह बिजनौर से बाहर निकलता है तो किसी ना किसी घटना को अंजाम देता है। इसने कबूला है की इसके द्वारा रुड़की, मेरठ और मुज़फ्फरनगर में काफी घटनाओ को अंजाम दिया है।

इसके पास से साढ़े सात सौ ग्राम चरस भी बरामद हुई है। NDPS में मुकदमा दर्ज कर इसको जेल भेजा जा रहा है।

LIVE TV