मुज़फ्फरनगर में सामने आया राष्ट्रीय गान के अपमान का मामला, एडीएम फाइनेंस पर लगा आरोप
REPORT:-VIJAY/MUZZFARNAGAR
मुज़फ्फरनगर में राष्ट्रीय गान के अपमान का मामला सामने आया है जहां एक अधिकारी ने बोर्ड बैठक की समाप्ति पर किये गए राष्ट्रीय गान के दौरान बैठे रहकर राष्ट्रीय गान का अपमान किया है एक तरफ राष्ट्रीयगान चलता रहा वही दुसरी तरफ जहा सभी लोग खड़े होकर राष्ट्रीय गान करते नजर आए वही एडीएम फाइनेंस बैठे रहे ।
दरअसल नगरपालिका में आज विकास कार्यो को लेकर बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमे आचार सहिंता के खत्म होने पर पहली बोर्ड मीटिंग रखी गयी थी ।
जिसमे समस्त वार्ड मेंम्बर व नगर पालिका अध्यक्षा समेत एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार मौजूद थे ।बोर्ड मीटिंग के दौरान सभासदों के दो गुटों में आपस मे विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया के बीच मे बोर्ड मीटिंग को समाप्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्षा ने राष्ट्रीय गान शुरू करा दिया गया.
इसी बीच बोर्ड मीटिंग में पहुंचे एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार राष्ट्रीय गान शुरू होने पर भी अपनी सीट पर बैठे रहे और राष्ट्रीय गान चलता रहा.
इसी दौरान मीटिंग में पहुँची मीडिया के कैमरों में एडीएम फाइनेंस द्वारा किये गए राष्ट्रीय गान के अपमान का दृश्य कैद हो गया।
जब इस दौरान मीडिया ने एडीएम साहब से सवाल किए तो वे अपने बचाव में सफाई देते नजर आए।
आलोक कुमार(एडीएम वित्त एवं राजस्व ) एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि आज यहां पर कितने प्रस्ताव रखे गए थे.
जिन पर चर्चा होनी थी बैठक तो समय से प्रारंभ हो गई लेकिन कई गुट आपस में हंगामा करते रहे इसलिए कुछ भी सिस्टम ठीक ढंग से नहीं हुआ जिस तरह से होना चाहिए था.
राष्ट्रीय गान बीच में ही शुरू कर दिया गया था जिसमें मैं भी खड़ा हो गया था. बीच में बैठने वाली बात नहीं थी उसमें लास्ट तक खड़े रहे लेकिन उस बीच में लोग बोलते रहे.
शिक्षा के मंदिर में स्कूली छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म, ऐसे कराया था गर्भपात
मुझे सिर्फ निरीक्षण के लिए कहा गया था बाकी सारी बातें डीएम साहब को बता दी जाएगी जो भी नियम अनुसार कार्यवाही होगी वह की जाएगी।