
REPORT – VIJAY KUMAR/मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर जानसठ कस्बे के मोहल्ला गंज में स्थित मदरसे तालिमुल कुरआन के पास से जा रहे नाले को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था। जिसमे कई बार बड़ा विवाद भी हुआ लेकिन प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा। लेकिन कल हुई मीटिंग में मदरसा व नगर पंचायत जानसठ में सुलहनामा हो गया।
जिसमें जमीयत उलेमा हिंद व रालोद नेता अभिषेक चौधरी ने समझौता कराते हुए नाले पर हो रहे अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए मदरसा संचालको को राजी कर लिया ।मंगलवार को रालोद नेता ने अपनी मौजूदगी में अवैध कब्जे को समाप्त भी कराना शुरू कर दिया है।

दरअसल मामला जानसठ तहसील के मौहल्ला गंज में स्थित मदरसे तालिमुल कुरआन का है ।जहाँ पर पिछले दस वर्षों से नगर पंचायत जानसठ की जमीन पर अवैध कब्जा कर नाला बनाने पर विवाद चला आ रहा है ।इस विवाद को कई बार तूल देकर बड़ा विवाद भी बना लिया गया है लेकिन पुलिस ने मामले को शान्त करा दिया जाता था।
इस वाद को लेकर कई बार सुलह कमेटी बनाकर सुलह नामा करा दिया जाता था लेकिन ये सुलहनामा परवान नही चढ़ पाता था।लेकिन इस विवाद का पटाक्षेप कराने के लिए जमीयत उलेमा हिन्द से मौलाना जमालूद्दीन व रालोद नेता अभिषेक चौधरी ने मदरसा संचालको के साथ वार्ता की ओर पूरे विवाद का पटाक्षेप कर मदरसे से नाले को हटाने के लिए तैयार कर लिया ।
मंगलवार को मदरसे द्वारा नगर पंचायत की जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को मदरसा संचालको ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया था ।जिस विवाद को चलते कई वर्ष बीत गए थे उस विवाद को रालोद नेता व जमीयत उलेमा हिन्द के नेताओ ने कुछ ही घण्टो में सुलझवा कर अवैध कब्जा खुद ही हटवा दिया है।
कौशांबी में युवती से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
रालोद ने अभिषेक चौधरी ने हटाया की कोई विवाद नहीं है पूरी सामाजिकता के तहत वहां से निकल रहा था यह नगरपालिका की मामला एक नंबर का विवाद है उसमें नगरपालिका के लोग आए उन लोगों से बात हो जाएगी हम नगरपालिका और जानसठ में अमन-चैन चाहते हैं हमारे हजरत साहब सबको साथ लेकर चलते हैं और हजरत साहब ने यह निर्णय लिया है.
कोई भी किसी तरह की राजनीति न की जाए इसमें कोई धार्मिक रूप में दिया जाए जानसठ में अमन-चैन चाहते हैं जो जानसठ कस्बे का पानी यहां से निकलेगा उसे हम निकलवाने में सहयोग करेंगे इसलिए हम यहां रास्ता खुलवा रहे हैं तो हम पूरी तरह प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं हजरत साहब किसी भी तरह का कोई भी राजनीति करने का मुद्दा किसी को नहीं देना चाहते तो यह कोई विवाद नहीं है आपसी सहमति के आधार पर कर रहे हैं।





