मुस्लिम विरोधियों के चेहरे पर इस लड़की ने इस तरह से लगाया ज़ोरदार थप्पड़ !

सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम लड़की की तस्वीर वायरल हो गई है. तस्वीर वायरल होने के पीछे की वजह बेहद खास है.

24 वर्षीय शायमा इस्माइल उत्तरी अमेरिकी में रहती हैं. शनिवार को वह जब इस्लामिक सर्किल के कन्वेंशन जा रही थीं तो उन्होंने इमारत के बाहर कुछ लोगों को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रदर्शन करते देखा.

विरोध-प्रदर्शन कर रहे ईसाइयों के हाथ में कुछ बोर्ड थे जिनमें ‘जीसस ही एकमात्र रास्ता है’ और ‘इस्लाम खून और हत्या का धर्म है’ जैसे संदेश लिखे हुए थे. बिहैवेरियल थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली शायमा का भी ध्यान उस भीड़ की तरफ गया. इसके बाद शायमा ने जो किया, उसे पूरी दुनिया भर में वाहवाही मिल रही है.

शायमा ने गुस्सा दिखाने के बजाय एक बड़ी सी मुस्कान के साथ उन प्रदर्शनकारियों के सामने फोटो खींची.

RBI: आ रहे फिर से 200- 500 रुपये के नए नोट, ये होंगे नए बदलाव …

बजफील्ड से बातचीत में शायमा ने बताया, “अधिकतर लोग परेशान थे और उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि उनकी मौजूदगी को किस तरह से लें. कुछ युवा दुखी थे और कुछ उन लोगों के पास जाने की कोशिश कर रहे थे.

कन्वेंशन में जाने के बाद मैंने सोचा कि क्यों ना एक लाउडस्पीकर होता जिससे उन नफरत करने वालों को पता चल सकता कि हम अपने मोहम्मद पैगंबर के बारे में क्या खूबसूरत चीजें सीख रहे हैं. मैं खुद में ही सोचती रहीं.”

उन्होंने बताया, कन्वेंशन से बाहर निकालने के बाद मैंने उन प्रदर्शनकारियों को वहीं पाया, तब मैंने एक फोटो लेने का फैसला किया. मेरा चेहरा ईमानदारी से चमक उठा जब मैंने उन्हें वहां देखा.

 

LIVE TV