मुस्लिम महिलाओं ने तैयार की ‘मोदी राखी’, कहा- उन्होंने अपने भाई होने का फर्ज निभाया…

REPORT – KASHI NATH, VARANASI

वाराणसी- भाई बहन के पवित्र रिश्तों के त्यौहार रक्षाबंधन की इन दिनों तैयारिया चल रही हैं । 15 अगस्त को इस बार मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर काशी की मुस्लिम महिलाएं ख़ास तैयारी कर रही है ।

काशी मुस्लिम महिलाएं अपने सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए राखियां अपने हांथो से बना रही है । पीएम मोदी के द्वारा तीन तलाक जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का बिल पास करवाए जाने से बेहद खुश है। और पीएम मोदी को अपना भाई बताकर रक्षाबंधन की तैयारी कर रही है ।

वाराणासी के रमापुरा क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक और धारा 370 समाप्त होने को लेकर पीएम को बधाई दिया ।मुस्लिम महिलाओ का कहना है कि जिस तरह से पीएम मोदी ने तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त करवाया।

वह केवल एक भाई ही कर सकता है । नरेंद्र मोदी देश के पीएम और वाराणसी के सांसद होने के साथ ही साथ देश की सभी मुस्लिम महिलाओं के बड़े भाई है और अपने भाई के लिए हम बहने राखी तैयारा किया । इन राखियों को हम पीएम मोदी के कार्यालय भेजेंगे और पीएम से ऐसे ही अपनी रक्षा का वादा मांगेंगे। महिलाओं का कहना था कि जिस तरह से मोदी जी ने हमलोगों को अधिकार और सम्मान दिया है।

पुलिस ने किया तीन दर्जन वाहनों का चालान !

हम उनके आभारी है और हमे उम्मीद है कि आने वाले समय में मोदी जी जिस तरह तीन तलाक खत्म करवाये है ठीक उसी प्रकार हलाला से भी हम महिलाओं को पूर्ण आजादी दिलाएंगे। आज काशी से 100 से अधिक राखियां जा रही हैं।

LIVE TV