मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों की धड़पकड़ जारी है। लगतार हो रहे एक के वाद एक एनकाउंटर से बदमाशों में ख़ौफ़ पैदा हो गया है। बदमाश या तो अब प्रदेश छोड़ रहे हैं या फिर जेल में आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं।
ताज़ा मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के पंडित नगला का है।कटघर थाना के पंडित नगला के पास पुलिस ने मुठभेड़ में संभल के हिस्ट्रीशीटर आजिम और खालिद को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा लिया है।
दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश सुपारी लेकर किसी कारोबारी की हत्या करने के इरादे से आए थे।
एसओ गलशहीद की टीम मंगलवार रात करीब 11 बजे संभल चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय बुलेट पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों वनादमश वहाँ से भाग निकले।कटघर एसएचओ की टीम ने पंडित नगला की तरफ भागे बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर ली गई।
पंडित नगला चौकी के आगे अनवार हाउस फैक्ट्री के बगल कच्चे रास्ते पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।अपने को पुलिस से बचाने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया।
जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायर में संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के मझोला निवासी आजिम और चन्दौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी खालिद घायल हो गए।
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर
जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहाँ उनका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं और किसी कारोबारी की हत्या के इरादे से आए थे।
इन दोनों बदमाशों द्वारा कारोबारी को मारने के लिए 1.50 रुपये की सुपारी ली गई थी।उसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दोनों बदमाश आये हुए थे।