मुरादाबाद में खुदाई में मिले चांदी के सिक्कों में मजदूरों को नहीं मिला हिस्सा, सभी मजदूर कर रहे प्रदर्शन

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

खुदाई में मिले चांदी के सिक्कों के बंटवारे में हिस्सा नही मिलने पर मजदूरों ने पुलिस को की शिकायत,हिमाचल प्रदेश के शिमला में खुदाई के समय मिले थे, चांदी के सिक्के. सभी सिक्के 450 साल पुराने बताये जा रहे है. सिक्को पर उर्दू में लिखा हुआ है. कुल 698 सिक्के पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं.

mugal coins

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के बारबाला खास गांव के रहने वाले महेंद्र ने बताया कि में गांव के कुछ लड़कों के साथ गुलाब नवी ठेकेदार मजदूरी करवाने के शिमला लेकर गया था,जहां खुदाई करते समय कुछ आवाज होने पर ठेकेदार को बताया.

ठेकेदार ने जेसीबी लगवाकर खुदाई करवाई. ठेकेदार से बड़े ठेकेदार भी वहां आ गए. एक बहुत बड़े लोहे के कड़ाव में यह चांदी के सिक्के मिले थे. जिनको एक बोरे में कर लिया गया.

एक बोरा हमको दे दिया बाकी चांदी के सिक्के और ठेकेदार ले गए. गुलाब नवी ठेकेदार एक गाड़ी से हमको और सिक्को को लेकर वापस गांव आ गए. गांव आकर ही सिक्को को आपस मे बांटने की बात कही गयी थी. लेकिन ठेकेदार की सिक्को पर नियत खराब हो गयी.

सभी सिक्के अपने पास रख लिए ओर हम सभी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. सिक्को का लगभग बजन 40 से 50 किलो है. जिसकी शिकायत दोनों ने अपने गांव के प्रधान से की।

गरीबों के लिए वरदान बनी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, मिर्जापुर में 29993 मकान स्वीकृत

गांव का प्रधान इनको लेकर पुलिस के पास गया. पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए ठेकेदार गुलाब नवी से सिक्के बरामद कर लिए, शिमला में खुदाई के समय मिले सिक्के लगभग 450 साल पुराने है.

एक सिक्के पर अकबर मोहम्मद जलालुदीन लिखा हुआ है. कुछ सिक्को पर एक पर कलमा लिखा हुआ है,बादशाह मोहम्मद अकबर जलालुदीन साफ समझ मे आ रहा है, कुल 698 सिक्के पुलिस ने गुलाब नवी ठेकेदार से बरामद कर लिए है!

वही एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि सिक्कों के संबंधन में जिला अधिकारी और  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग आगरा  को जनकारी दी गई है ये सिक्के देश की ऐतिहासिक सम्पत्ति है। साथ ही मामले की जनकारी  शिमला प्रशासन को भी दी गयी है।जिसे वहाँ किसी व्यक्ति के पास हो तो उसकी जानकारी मिल सके।

LIVE TV