गरीबों के लिए वरदान बनी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, मिर्जापुर में 29993 मकान स्वीकृत

Report :- राजन गुप्ता/ मिर्जापुर

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना गरीबों के लिए वरदान बन गई है। मिर्जापुर में अभी तक इस योजना के अंतर्गत 29993 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनमें से 21826 लोगों को मकान बनाकर लाभार्थियों को सौंप दिया गया है, और वह अपने छत सर के ऊपर पक्की छत पाकर चैन की नींद सो रहे हैं.

आवास योजना

जिला नगरीय विकास अभिकरण की प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर प्रथम चरण में 14673 द्वितीय चरण में 7053 लोगों को मकान दिए जा चुके हैं और अभी 3500 मकान बन कर तैयार हैं जिन्हें तृतीय चरण में लोगों को लाभार्थियों को सौंप दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता अगर कोई पैसा मांग रहा है तो इसकी शिकायत विभाग के कार्यालय में अलग से बने शिकायत सेल में की जा सकती है.

ललितपुर में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म की घटना, आरोपी मौके से फरार

हमारे यहां की भी कर्मचारी फील्ड में जाकर लाभार्थियों की मुश्किल को दूर करने का प्रयास करेंगे 29993 मकानों के अलावा 3000 और मकानों का डाटा हमारे पास आया है जीने जिन का परीक्षण किया जा रहा है और उक्त पाए जाने पर उन्हें भी मकान शीघ्र बना कर दे दिए जाएंगे.

वही बरसों से टूटे-फूटे छत के नीचे जीवन गुजार रहे लोगों को पक्के मकान और पक्की छत मिल जाने से खुशी का ठिकाना नहीं है वह अब बरसात के दिनों में  भी चैन की नींद सो रहे हैं ।  और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं

LIVE TV