मुठभेड़ में पकड़े गए हत्या, लूट सहित कई वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 7 सदस्य

REPORT- RAHUL KATIYAR

कानपुर- ह्त्या, लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 7 सदस्यों को कानपुर की चकेरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है | पुलिस को इनके पास से देशी तमंचा,कारतूस,एटीएम कार्ड व एक स्कार्पियो गाडी बरामद हुयी | पकडे गए सभी लोग गैर जनपदों के रहने वाले है और इन पर ह्त्या लूट चोरी जैसे कई मुकदमे थानों में दर्ज है |

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर पुलिस अपने-अपने क्षेत्रो में गस्त कर रही है | जिसकी वजह से पुलिस ने अब तक कई शातिर अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा है,,लेकिन सोमवार की सुबह जो पकडे गए वो बहुत ही शातिर थे | चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवा में गस्त के दौरान पुलिस ने सुनसान जगह पर एक स्कार्पियो गाडी देखकर उसके पास पहुंची |

गाड़ी पर लिखा नंबर दूसरे जिले का था इसपर पुलिस को संदेह हुआ तो वो गाडी का दरवाजा खुलवाने लगी,जिसपर गाडी से दो युवक निकलकर भागने लगे | कुछ पुलिस कर्मी गाडी में बैठे अन्य पांच युवको को पकड़ लिया जबकि बाकी पुलिस कर्मी दोनों का पीछा करने लगे जिसपर भाग रहे युवको ने फायर कर दिया | पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए एक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया | पुलिस सातो युवको को पकड़कर थाने ले आयी और जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने ह्त्या,लूट,जैसी वारदातों को अंजाम देना कबूल किया |

विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी टाइम टेबल

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक प्रतापगढ़ का रहने वाले दिनेश कुमार पटेल पर दूसरे जनपदों के कई थानों में लूट,ह्त्या,किडनैपिंग,गैंगस्टर के डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है | ,मुठभेड़ में जो अभियुक्त घायल हुआ है उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है | इनके पास स्कार्पियो गाडी,,ढाई दर्जन एटीएम कार्ड व घटना को अंजाम देते समय इस्तेमाल किये जाने वाला हथियार बरामद हुआ है |

LIVE TV