सिरोश ने छोड़ा इस बड़ी कंपनी का साथ, कंपास में बने मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी

सैन फ्रांसिस्को| माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जोसेफ सिरोश ने कंपनी छोड़ दी है और न्यूयार्क की रियल एस्टेट टेक कंपनी कंपास में शामिल हो गए हैं, जो नवीनतम प्रौद्योगिकी की मदद से घर खरीदने और बेचने के अनुभव को आसान बनाने का काम करती है। सिरोश ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि वे मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कंपास में शामिल होने को लेकर ‘बेहद उत्साहित’ हैं।
मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी
उन्होंने कहा, “यह (कंपास) हमारे जीवन के सबसे तनावपूर्ण और महत्वपूर्ण फैसले – घर खरीदने या बेचने में एजेंट्स और प्रौद्योगिकी को लाकर हमें सशक्त बना रहा है।”

सिरोश ने कहा, “यह उन सबसे तेजी से बढ़ते प्लेटफार्म्स में से एक है, जिसे मैं जानता हूं, और एक प्रेरणादायक और विविध नेतृत्व है।”
हमास के खिलाफ निंदा प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में खारिज
कंपास में शामिल होने से पहले सिरोश पांच सालों तक माइक्रोसॉफ्ट में थे और कंपनी के एआई प्रयासों की अगुवाई कर रहे थे। सिरोश ने इसके अलावा कंपनी में क्लाउड, डेटा और मशीन लर्निग परियोजनाओं पर भी काम किया।

LIVE TV