मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के युवाओं को रोज़गार देने को लेकर किया यह बड़ा ऐलान

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोज़गार से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक देश- एक परीक्षाका ऐलान किया है। उन्होंने गुरूवार(20 अगस्त 2020) को यह ऐलान किया कि केंद्र की नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) से चयनित होने वाले राज्य के युवाओं को कोई दूसरी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।

 इसका मतलब प्रदेश के युवाओं को अब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट के हिसाब से नौकरी दी जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश यह फैसला लेने वाला पहला राज्य है। इससे प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का काम आधे से भी कम हो जायेगा।

रोज़गार से जुड़े इस अहम फैसले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है। आपको बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले राज्य में सरकारी नौकरी सिर्फ राज्य के युवाओं और छात्रों को देने का एलान किया था।

LIVE TV