
यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने आज लखनऊ स्थित लोकभवन में पुलिस व गृह विभाग के अधिकारियों को घटनाओं के ब्यौरे के साथ तलब किया है।

आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक मासूम की हत्या व हमीरपुर में छात्रा के साथ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में यूपी अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। भाजपा ने देश ही नहीं दुनिया में प्रदेश की बदनामी करा दी है।
रेल मंत्रालय का अनोखा फैसला, 39 ट्रेनों में दी जाएगी चंपी और मालिश की सुविधा !…
राज्य सरकार अपराधों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है। न तो प्रदेश से अपराधी बाहर गए हैं और न ही जेल जाने का उन्हें कोई भय है। माफिया और अफसरशाही के गठजोड़ से अपराधियों के धंधे बेरोकटोक फल-फूल रहे हैं।





