
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में राजस्व लेखपालों को लैपटॉप बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब इससे का का निपटारा करने में आसानी होगी।
योगी ने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों का समय से निपटारा न होने से कानून व्यवस्था बिगड़ती है। दरअसल, पिछले काफी समय से लेखपालों को लैपटॉप दिए जाने की मांग की जा रही थी। जिससे कि लेखपाल फील्ड में रहकर भी अपने काम को समय से पूरा कर सकें।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से शासन व्यवस्था में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि अभी भी मतदाता सूची के 25 से 30 मतदाता फर्जी हैं। वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची में नहीं चढ़ पाते। लेखपालों को इस पर ध्यान देना चाहिए।