योगी ने दिखाया अपना भगवा तेवर, नवरात्र के लिए की खास तैयारी

मुख्यमंत्री आदित्यनाथलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नवरात्रि व राम नवमी के अवसर पर राज्य की सभी शक्तिपीठों एवं पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने हर स्तर पर सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद रखने के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी 28 मार्च से शुरू हो रहे चैत्रनवरात्र और रामनवमी के मद्देनजर डीजीपी और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी शक्तिपीठों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की  जाए।

उन्होंने कहा, “नवरात्रि पर्व के दौरान विंध्याचल ,देवीपाटन, शाकुंभरी देवी (सहारनपुर) आदि शक्तिपीठों सहित प्रदेश के समस्त जनपदों के महत्वपूर्ण मंदिरों में साफ- सफाई, पेय जल तथा बिजली आदि की सुचारु रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, यातायात प्रबंध पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग आदि के प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं।

प्रवक्ता श्री कांत शर्मा ने बताया, योगी ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला एवं वरिष्ठ नागरिक भी शक्तिपीठों के दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए इस मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसी प्रकार रामनवमी के दृष्टिगत अयोध्या में भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में देश एवं विदेशों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। इसलिए इस मौके पर बलरामपुर, मिर्जापुर व अयोध्या में भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है, वहीं तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सतर्कता बरतनी चाहिए।

योगी ने कहा है कि, गर्मी को देखते हुए शुद्ध पीने के पानी के साथ-साथ स्थानीय राजकीय चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाइयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LIVE TV